गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।ख़बर उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर से है जहां जॉर्डन में 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था।जिसमें 48 किलो भार में भारत को रजत पदक दिलाने वाले गोविंद साहनी का आज गोरखपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया और बैंड बाजे के साथ खिलाड़ियों और समर्थकों ने भरपूर स्वागत किया। एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 28 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था गोरखपुर के गोविंद साहनी ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और सेमीफाइनल में वह असफल रहे। एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश से पहुंचने वाले गोविंद साहनी पहले खिलाड़ी हैं उन्होंने भारत के नाम एक रजत पदक दर्ज करा दिया आज गोरखपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों और भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने उनका स्वागत किया। गोविंद साहनी ने कहा कि भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की उपेक्षा होती रही है लेकिन आज देश वापसीपर उनके स्वागत से वह काफी खुश हैं उन्होंने सब का धन्यवाद दिया उन्होंने मांग किया कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठाए सांसद भारतीय जनता पार्टी संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद ने बताया कि गोरखपुर ही नहीं पूरे भारत का मान बढ़ाने वाले गोविंद साहनी की जरूरी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और बहुत जल्द केंद्रीय खेल मंत्री से उनकी मुलाकात भी कराएंगे।