भरतपुर- किसी भी विधार्थी को जब देश के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाय, तो ये उनके लिए एक सपने को हकीकत में बदलने जैसा होता है। मन मे हौसला हो संकल्पित लक्ष्य हो तो मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला उच्चैन तहसील के गाँव नगला तेराहियाँ के एक साधारण किसान परिवार की बेटी प्रियंका मदेरणा का। दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी केमिस्ट्री में चयनित होकर अपने गाँव नगला तेराहियाँ के साथ साथ पूरे जिले भरतपुर का नाम रोशन किया है। भाई राहुल मदेरणा ने बताया कि प्रियंका भरतपुर ज़िले से पहली विद्यार्थी है जो देश की सबसे प्रमुख यूनिवर्सिटी से पीएचडी केमिस्ट्री से अध्ययन करेगी। इससे पूर्व महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी से बीएससी एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमएससी केमिस्ट्री में रिकॉर्ड परसेंटेज के साथ अंग्रेजी माध्यम से पूरे प्रदेश में टॉप कर चुकी है। गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका मदेरणा के पिता विजय सिंह मदेरणा सेवानिवृत्त शिक्षक है व माता आशा सिंह गृहणी है। प्रियंका का दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी में चयनित होने की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि पर गाँव के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रियंका शुरू से ही मेधावी विद्यार्थी है। शिक्षा के क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करके अपनी मंज़िल को एक के बाद एक हासिल कर रही है। उसने गाँव का नाम पूरे ज़िले में रोशन किया है। इस मौके पर डॉ प्रांजल मदेरणा, पदम सिंह, सुनीता, आदि ने हर्ष जताया।