महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी ने परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा बसहिया खुर्द एवं ग्रामसभा महम्मदा मे मनरेगा पार्क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की पहचान गांव से है गांव समृद्ध होगा तो राष्ट्र सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो ही गांव की तरक्की के लिए कटिबद्ध है। शिक्षा चिकित्सा शुद्ध पेयजल बिजली सड़क आवाज जैसे तमाम योजनाए गांवो का कायाकल्प कर रही है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि भारत युवाओ का देश है और युवा पीढी गांव को सवार रहे है। सरकार न सिर्फ विकास के लिए गंभीर है बल्कि क्रियाशीलता के साथ.साथ राष्ट्र को नई दिशा देने का भी सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समाज का हर तबका अब गरीब व बंचित नही रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब गांवों को भी शहर की तरह सुविधा देने का प्रयास कर रही है। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने आयुष्मान कार्ड की महत्ता के साथ साथ जिले भर में क्रियान्वित विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, बीडीओ श्वेता मिश्रा, भाजपा नेता काशीनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा , अंगद गुप्ता,रवि प्रकाश सिंह,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक मिश्रा, राकेश पटेल, विरेन्द्र चौधरी, एपीओ दिलीप कुमार, संदीप सिंह, रामप्रताप, विकास सिंह, बिबेक कुमार, पवन, आदि उपस्थित रहे।