कठूमर । दिनेश लेखी। कस्बे के बाईपास रोड पर दोनों तरफ एनसीआर के तहत नाला निर्माण किया था उसकी आज तक विभाग द्वारा किसी प्रकार से सफाई नहीं कराई जिससे गंदगी कचरा भरा होकर नाले का गंदा पानी रुका बदबू आ रही है। इससे बीमारी फैलने का डर है। लोगों का जीना दूभर हो रहा है।
बाईपास के लोगों ने बताया कि जबसे नाला बना हुआ है। तब से आज तक पीडब्लूडी विभाग कठूमर द्वारा किसी प्रकार की सफाई नहीं कराई है। और ना ही पानी का समुचित तरीके से निकास किया गया है। गंदा पानी जैसे की तरह से भरा हुआ है। इधर दीपावली के मौके पर सड़क के दोनों तरफ पटरियों की जेसीबी द्वारा खानापूर्ति के लिए सफाई की गई थी। जो जेसीबी से पटरियो की सफाई के दौरान से माटी कचरा हटवा कर वापस नाले में भर दी गई और पटरी पर कचरा पड़ा हुआ है जो आज तक हटाया नहीं है। जिससे नाला अवरुद्ध हुआ पड़ा है। पानी रुका हुआ है। जिससे सड़क पर बदबू आ रही है। इससे मोहल्ले वासी परेशान हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से बात करते हैं। तो वे यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह सड़क हमारे अंडर में नहीं है। यह सड़क एनसीआर के तहत आती है। इसका हम जिम्मेदार नहीं है ।कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। बाईपास के लोगों ने मांग की है कि तुरंत नाले के पानी का निकास किया जाए।
————————————
इनका क्या कहना
यह सड़क NCR खंड अलवर के अधीन है। इस सड़क का ठेकेदार भी उन्ही के अधीन है। इसलिए देरी हो रही है। फिर भी मेरे स्तर पर उक्त कार्य हेतु प्रयास जारी है।
सुरेश चंद वर्मा
सहायक अभियंता पीडब्लूडी खण्ड कठूमर