कोरोना महामारी के कारण देश में करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब स्थिति थोड़ा सामान्य जरूर हुई है। वहीं देश में बेरोजगारी की दरों में अभी भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में नौकरी न मिल पाने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपये का लोन दे रही है। ऐसे में सरकार ने स्वनिधि योजना की शुरुआत खासतौर पर रेहड़ी पटरी का काम करने वाले लोगों के लिए किया है। नगर पंचायत परतावल कार्यालय द्वारा इस योजना का पंजिकरण किया जा रहा है नगर पंचायत क्षेत्र के जो भी लाभार्थियों इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं।वह नगर पंचायत परतावल कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठावें।
यह जानकारी नगर पंचायत परतावल के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दिया।