बरेली। बरेली में आयोजित ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप २०२२ में मां लखनऊ ताइक्वांडो अकेडमी की नौ वर्षीय मृणाली शैलेंद्र मौर्य ,समृद्धि, गौरांशी, उनन्नयन, यशस्वी, उज्ज्वल और सक्षम ने गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ जिले का नाम रोशन किया है। सबसे कम उम्र की खिलाड़ी मृणाली मौर्य ने अंडर ३० किग्रा वजन में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाड़ी को हराकर यह सफलता प्राप्त की है। मृणाली और सभी खिलाड़ी की इस सफलता से परिवार सहित पूरा जनपद उत्साहित है। मृणाली को चार राउंड फाइट लड़नी पड़ी। जिसमें उन्होंने चारो राउंड में विजय हासिल की। इस जीत पर एकेडमी के प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू , राजकुमार सेक्रेटरी, हरीश पल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित कुमार एवं अध्यक्ष रामकिशोर चौबे , कोच अमित कुमार ,सूर्यांश श्रीवास्तव, ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।यह छात्रा केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ में कक्षा ४ में है और विद्यालय के सभी शिक्षक इस सफलता से उत्साहित है।
ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में यूपी को मिला प्रथम स्थान
बरेली में आयोजित ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप जिसके सचिव राजकुमार, अध्यक्ष पूर्व सांसद शैलेंद्र सिंह (शैलू) ,ट्रेजरर देवेंद्र सिंह और ऑर्गेनाइजर संवेंद्र ठाकुर की देखरेख में लखनऊ ताइक्वांडो अकेडमी के २८बच्चो ने भाग लिया। जिसमे उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश के लखनऊ ताइक्वांडो अकेडमी के बच्चो ने ११ गोल्ड , ५ सिल्वर , ३ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लखनऊ जिले का नाम रोशन किया है। सब बच्चो की इस सफलता से परिवार सहित पूरा जनपद उत्साहित है। इस जीत पर एकेडमी के सचिव मोहित कुमार एवं अध्यक्ष रामकिशोर चौबे, कोच अमित कुमार ,सूर्यांश श्रीवास्तव, मैनेजर अश्वनी कुमार और ओम उपाध्याय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।