मल्लूपुर (बदलापुर)बदलापुर तहसील अंतर्गत प्राचीन मंगला माता मल्लूपुर सोनचिरैया पर नवरात्रि के शुभ अवसर पर जय मां मंगला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है.जिसमें प्रयागराज के महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री राम बालक दास त्यागी जी महाराज पूरे मंडली सहित पधार कर महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन कर रहे हैं। आप को बताते चलें यह प्राचीन मंगला माता मंदिर बीते काल खंडों में गंगापुर रियासत के राजा रघुवर दयाल एवं रानी कुंवर छवि राजी देवी के द्वारा बनवाया गया था.यह प्राचीन मंदिर अद्भुत कलाकारी का प्रतीक है और यहां पर पोखरे सहित मंदिर का निर्माण किया गया था बीते कुछ समय से यहां वीरान हो गया था लेकिन पुजारी राजकिशोर पाण्डेय तथा पंडित दीनदयाल पांडे (प्रबन्धक- जय मां मंगला देवी चेरिटेबल ट्स्ट)के अथक परिश्रम द्वारा यहां पर पुनः जीर्णोद्धार करके मंदिर पर प्रतिवर्ष दुर्गा नवरात्रि एवं अन्य त्योहारों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.इसी क्रम में इस वर्ष 26 सितंबर को नवरात्र के प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अनिल पांडे (जग दीशपुर)अश्व पर सवार होकर शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे तथा उनके पीछे महामंडलेश्वर सहित ध्वजा पताका लिए हुए तथा सैकड़ों माताओं बहनों ने सर पर कलश रखकर के रतासी चौराहे, बहरीपुर बाजार, एम. एस. डी.एस .कान्वेंट स्कूल होते हुए परिक्रमा मंगला माता मंदिर सोनचिरैया पहुँच कर पूरा किया.इसके बाद प्रतिदिन समय 2:00 बजे दोपहर से लेकर के 5:30 बजे तक श्री राम कथा एवं महा भागवत कथा महामंडलेश्वर तथा पंडित आचार्य लालमन शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया जाता है .जिसको सुनने के लिए सैकड़ों भक्तगण इकट्ठे हो रहे हैं और आज छठवें दिन भी आचार्य लालमणि शास्त्री ने श्री राम कथा का वाचन करके भक्तों को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर पुजारी राज किशोर पाण्डेय संयोजक सिकंदर मौर्य, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राजाराम यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, विजय मौर्य, भारत पाल, नंदन पाण्डेय, ओंकार नाथ पांडे ( भूत पूर्व सैनिक) धर्म राज सरोज समेत भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे पुजारी राज किशोर पाण्डेय ने बताया 4 अक्टूबर को कन्या पूजन एवं पूर्ण आहुति के साथ महायज्ञ का समापन एवं प्रसाद वितरण होगा।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की खबर