गोरखपुर। आगामी त्यौहार रामलीला, दुर्गा पूजा व दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एनेक्सी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कि जनपद में किसी भी कार्य के लिए खोदी गई सड़क को 26 सितंबर तक हर हाल में ठीक कर लें। विसर्जन के दौरान जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मोबाइल टीम तैनात की जाए। साथ ही त्यौहारों पर निर्बाध बिजली और सीएचसी व पीएचसी खोले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एनेक्सी सभागार में एसएसपी एडीएम सिटी एडीएम प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी ने कार्यदायी विभागों के अधिकारियों और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया । एसएसपी व एडीएम सिटी ने कहा कि संबंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी शान्ति बनाये रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर पर्व के पूर्व ही समाधान कराएं व आवश्यकतानुसार विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।