- लोन देने के नाम पर महिलाओं को रात में बुलाया जाता है ऑफिस
आज कल लोन देने वाली कंपनियों की तानाशाही चरम पर है ऐसा ही एक मामला जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ से सामने आया है जहां समूह लोन लेने गई कुछ महिलाओं से नानक चौकी के पास स्थित फ्यूजन कंपनी के स्टाफ ने अभद्रता की एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से जाने को कहा।
दरअसल मामला 05 सितम्बर 2022 का है जब गोला स्थित कुम्हारन टोला की 2 महिलाओं को समूह लोन देने के लिए रात लगभग 09 बजे ऑफिस बुलाया जाता है जिसके बाद लोन देने के नाम पर उनसे स्टाफ द्वारा कमीशन की डिमांड की जाती है जब महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उनके साथ अभद्रता एवं अपशब्दों का प्रयोग करके महिलाओं को वहां से जाने को कहा जाता है।महिलाओं का कहना है कि उनके पास 5 सितम्बर को स्टाफ के कर्मचारी पंकज का फोन शाम 7 बजे आता है जिसमें उनको रात 09 30 बजे केवाईसी के नाम पर बुलाया जाता है महिलाओं द्वारा इसका विरोध भी किया जाता है कि रात को वह कार्यालय आने में असमर्थ है जिसके बाद उनसे कहा जाता है कि अगर लोन चाहिए तो आना पड़ेगा महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि जब वह वहां पहुंची तो कार्यालय के कर्मचारी नशे में धुत थे जिसके बाद उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता की साथ ही महिलाओं ने यह भी बताया कि जब वह कार्यालय पहुंचती है तो ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस ड्रेस में ना होते हुए तौलिया और बनियान में नजर आते है और डिमांड पूरी ना होने पर वहां से उनको माना कर दिया जाता है। जिसके बाद महिलाओं का कहना है कि अब स्टाफ द्वारा परेशान करने के उद्देश्य से उनको रोज कार्यालय आने को कहा जाता है साथ ही ऑफिस के कर्मचारी फोन करके भी बदसुलूकी करते है जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग्स महिलाओं ने मीडिया के सामने रखी।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर फ्यूजन कंपनी के ये दबंग कर्मचारी सिर्फ महिलाओं को लोन देने के नाम पर शोषण करना जानते है साथ ही ऐसी कौन सी लोन देने वाली कंपनी है जिसका ऑफिस रात तक खुला रहता है जबकि नियमानुसार किसी भी महिला को शाम के बाद किसी भी कार्यालय में नहीं बुलाया जाएगा लेकिन अड़ियल कर्मचारियों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस ऑफिस के बारे में जब आस पास के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑफिस यूनियन बैंक के उपर एक बिल्डिंग में चलाया जा रहा है जहां पर रात बिरात महिलाओं का आना जाना लगा रहता है।
पंकज एवं अन्य स्टाफ कर्मचारियों से महिलाएं जब आखिरकार तंग आ गई तो उनकी तानाशाही की शिकायत मीडिया से की जिसके बाद कम्पनी का कर्मचारी पंकज आगबबूला हो गया और महिलाओं को देख लेने की धमकी भी दे डाली जिसकी शिकायत आज महिलाओं ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है साथ महिला आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है महिलाओं का कहना है कि फ्यूजन कंपनी के मैनेजर से लेकर स्टाफ तक तानाशाही रवैए से काम करते है एवं महिलाओं को लोन देने के बहाने रात बिरात कार्यालय बुलाते है अब सवाल यह उठता है कि महिला सुरक्षा के लिए सजग रहने वाली सरकार क्या इन जैसी कंपनियों पर कोई ठोस कार्यवाही करेगी या फिर किसी अनहोनी का इंतजार करेगी।।
इसको लेकर जब ब्रांच मैनेजर विपिन कुमार से बात की गई तो वह भी स्टाफ का पक्ष लेते नजर आए और 05 तारिक को हुई घटना पर कुछ भी बोलने से मुकर गए साथ ही यह भी कहा कि उनके बैंक में किसी भी महिला को शाम को नहीं बुलाया जाता है वहीं दूसरी ओर उन्हीं का कर्मचारी पंकज फोन पर इस बात को मानता नजर आया कि महिलाओं को रात में बुलाया जाता है मैनेजर साहब के इस बयान के बाद अब मैनेजर साहब भी सवालों के घेरे में नजर आ रहे है और पूरा स्टाफ आपसी समन्वय नहीं बिठा पा रहा है।