प्रयागराज संतोष कुमार मिश्र हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र अधिवक्तावो के साथ चर्चा की तथा प्रयागराज पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए आगाह किया की अगर अधिवक्ता को धमकाने, मारपीट करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं होता है तो शांत नहीं बैठा जायेगा , गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद हैं वो कभी भी अधिवक्ता व उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं, अगर अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता शांत नहीं बैठेंगे पिछले 4 दिनों में HCBA के सम्मानित सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष अंजू श्रीवास्तव पर हमला हुआ व HCBA के सम्मानित सदस्य रोहित पाण्डेय पर हमला और उनको तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलती रही दोनो मामले में एफआईआर भी दर्ज है परंतु अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुआ अगर कोई भी अनहोनी होती हैं तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। एसएसपी प्रयागराज से आग्रह है कि अधिवक्तागण की सुरक्षा सुनिश्चित हो और अपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो।श्री संतोष मिश्र के साथ चर्चा में दीपांकर द्विवेदी कार्यकारणी सदस्य HCBA, अमित शुक्ला, सी एस दुबे, आलोक त्रिपाठी, अनुज मिश्र पूर्व कार्यकारणी HCBA, रोहित पाण्डेय, विनय मिश्र, बी के मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, कमल नारायण सिंह, आदित्य धर द्विवेदी,अमित सिंह, आनंद त्रिपाठी, विश्वजीत पाण्डेय, संतोष चौबे, अभिनव मिश्र, विवेक मिश्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।
यूपी हेड अमित पाण्डेय