राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल से एन एम आई (नान मानेट्री इंसेंटिव) का वितरण किया गया जिसमें पियर एजुकेटर को इस तरह के मटेरियल समय-समय पर वितरित किए जाते रहे हैं जिससे किशोरों में काम करने का उत्साह बना रहता है ये पियर एजुकेटर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में अपनी भूमिका निर्वहन करते हैं तथा अपने अपने क्षेत्रों में 10 साल से 19 साल के बीच के किशोर किशोरियों में स्वास्थ संबंधी जानकारियों पर चर्चा करते रहते हैं तथा विशेष परिस्थितियों में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता से संपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान कराते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोरों में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन ,पोषण, शारीरिक विकास ,नशा प्रवृत्ति, प्रजनन स्वास्थ्य,शादी की सही उम्र तथा परिवार नियोजन जैसी बिंदुओं पर चर्चा कर किशोरों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है तथा उनके मन के भ्रांतियों को दूर किया जाता है इस कार्यक्रम के किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि परतावल ब्लॉक के 12 उपकेंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसमें प्रत्येक माह 8 से 10 आउटरीच आउटरीच एक्टिविटी संपादित की जाती है तथा प्रत्येक तीन माह पर प्रत्येक उपकेंद्र पर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन होता है और साल में दो बार किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन इंटर कॉलेजों में किया जाता है जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक किशोर किशोरियों को इस कार्यक्रम से जोड़ना होता है परतावल ब्लॉक में प्रत्येक वर्ष में लगभग 4000 से 5000 किशोर किशोरिया इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं तथा उनको क्लीनिकल एवं काउंसलिंग की सर्विस के साथ आयरन की गोली एवं सेनेटरी नैपकिन तथा परिवार नियोजन के साधन इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है धनहा उप केंद्र के माधवपुर गांव का रहने वाला पियर एजुकेटर संगम कनौजिया ने छाता बैग और घड़ी पाकर प्रसन्न होते हुए कहा कि अब मैं स्कूल बरसात में भी जा सकता हूं वही सिसवा मुंशी से सबीना खातून ,नंदकिशोर ,लक्ष्मी भारती, तथा बसहिया से गणेश ,सचिन प्रसाद,एवं दिशा भारतीआदि ने सामान पाकर खुशी का इजहार किया।