जौनपुर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक परिसर के “राजमहल” में जौनपुर के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी जो एक बुद्धिजीवी, रचनाकार के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ व ईमानदार ब्यक्तित्व के धनी हैं- जितेन्द्र दुबे जी के स्थानांतरण की जबसे खबर आई है। तभी से लगातार स्वागत,अभिनन्दन एवं विदाई समारोहों का सिलसिला जारी है। हवेली स्थित राजमहल में जिस बिदाई समारोह क्षलक दिखाई दे रही थी – उसमें जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों से बिभिन्न विभागों से आए गणमान्यजनों ने बढ़ चढ़कर अतिउत्साह के साथ हिस्सा लेते देखे गए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायक श्री दीपक पाठक के स्वागत गीत से हुआ। सामाजिक संगठनों- कार्यकर्ताओं, शिक्षण संस्थाओं, जनपद के अधिकांश थानाक्षेत्रों के पुलिस अधिकारीयों , खासकर छात्रों-नौजवानों ने फूल-माला,बुके, स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरे भिड़ को यह सोचने पर विवस कर दिया कि “”जितेन्द्र दुबे जी में वह कौन सी कला थी, जिसके कारण वे सभी के दिलों में जगह बना लेते थे “”। पुरा मंच फूल -माला व स्मृति चिन्हों से भर गया। तत्पश्चात् वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुए श्री दुबे के कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, एवं एक सफल पुलिस अधिकारी होने के साथ ही एक संवेदनशील रचनाकार होने की चर्चा करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर समर बहादुर सिंह, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश्वर शुक्ला, समाजसेवी राकेश मिश्रा,शिक्षक नेता डॉ संतोष सिंह, बीएसए श्री गोरक्षनाथ पटेल जी, अमीत अस्थाना,सीआरओ श्री रजनीश राय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्री जितेन्द्र दुबे जी के मनमोहक ब्यक्तित्व, कृतित्व की चर्चा करते हुए ईश्वरीय रत्न के रूप में प्रस्तुत किया। जहां उनका जौनपुर से कासगंज स्थानांतरण पर पीड़ा ब्यक्त किया गया, वहीं उनके क्षेञाधिकारी से एडिशनल एसपी के रूप में पदोन्नति पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ हीं पुनः जौनपुर में पदोन्नति प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक के रूप में आने का सौभाग्य प्राप्त हो, ऐसी मंगल कामना वक्ताओं ने किया। श्री जितेन्द्र दुबे ने अपने जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए मधुर मनोहर अतीव सुन्दर सर्वविद्या की राजधानी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने का एवं महामना के सिद्धांतों से प्रभावित होने का जिक्र किया।आभार व्यक्त करते हुए सीओ सदर जौनपुर श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद भी जिस आत्मिक भाव लिए प्रत्येक क्षेत्रों के लोग यहां उपस्थित हैं। यह एक पुलिस अधिकारी के सफल कार्यकाल का साक्षी है। अपने अधिनस्थों से अपेक्षा किया कि आदरणीय दुबे जी के ब्यक्तित्व, कार्य, ब्यवहार को अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है। उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने के लिए श्री विनीत सेठ, सहित आयोजन में सक्रिय भूमिका के लिए श्री प्रवीण कुमार, पंकज शुक्ला,शहर कोतवाल सतीश सिंह,टीआई श्री गउदीन शुक्ला, महेंद्र मिश्र सहित कार्यक्रम से जुड़े तमाम लोगों के प्रति प्रशंसा ब्यक्त किया। जनपद के चहेते सलमान ने अपने संचालन कौशल का लोहा मनवाया। वहीं उपस्थित गणमान्य लोगों में जौनपुर जनपद के भाजपा अध्यक्ष श्री पूष्पराज सिंह, श्री धनंजय सिंह -चेयरमैन,समोधपुर इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ,राज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे, डॉ बृजेश सिंह,डॉ सिद्धार्थ,राम दयाल द्विवेदी, रामजी तिवारी, रिषिकेश द्विवेदी, शिवनारायण पाठक, मधुकर तिवारी-, आनन्द जी, सतीश जी प्रवीण कुमार तिवारी पंकज शुक्ला शुक्ला ट्रांसपोर्ट आदि रहे। कार्यक्रम भव्यतापूर्ण सफल रहा।