महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनापुर के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटा समाप्त करने का आग्रह किया है तथा फिर से नए कोटे का चयन कराने की सिफारिश की है।
अपने दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि गांव के कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से राशन वितरण किया जाता है । वह लोगों का अंगूठा लगाकर राशन नहीं देता है । हर कार्ड पर 5 किलो की कटौती करता है । उसके द्वारा घटतौली भी किया जाता है। वह महीने में सिर्फ एक दिन ही राशन बाटता है। अगर कोई दूसरे दिन जाता है तो कहता है कि अब अगले महीने राशन मिलेगा। अगर कोई अपना हक का राशन मांगता है तो कहता है कि मैं नहीं दूंगा तुम्हें जो करना है कर लो तुम्हारा हिस्सा बेचकर अधिकारियों को खिला दूंगा और मेरी पहुंच ऊपर तक है । ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा कार्ड भी कटवा देंगे । इस प्रकार की धमकी भी देता है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करके जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है ।।
शिकायत करने वालों में शुभम, ओम प्रकाश, हृदेश, धनंजय, दिनेश, रामरूप ,राम प्रसाद ,रमेश ,वीरेंद्र, विशाल ,पारस, रोहित, नगीना आदि सैकड़ो की संख्या में लोगो ने हस्ताक्षर किए है और शिकायत किया है।