गोरखपुर।मुख्यमंत्री जिलों में बाढ़ की संभावनाओं के साथ ही कम बारिश वाले जिलों में सूखे से निपटने तथा जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के साथ आवागमन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवैध शराब तथा मादक पदार्थों के बिक्री करने वालों पर अब तक किए गए कार्रवाई के साथ ही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अवैध तरीके से निर्माण कराए गए अतिक्रमण के विरुद्ध किए गए कार्यवाही आगामी दशहरा दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए की वीडियो कांफ्रेंसिंग 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से मंडल आयुक्त सभागार में मौजूद जनपद के आला अधिकारियों अवगत होते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए अधिकारीगण कोई कोर कसर ना छोड़ें प्रदेश के हर जनपद अपराध मुक्त होने चाहिए जिन जनपदों में बाढ़ आने की संभावना है वहां पर युद्ध स्तर पर निगरानी बनाए रखें जिससे बाढ़ आने पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा सके जीन जनपदों में बरसात ना होने से सूखा होने की संभावना है वहां अपनी अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रेषित की जाए जिससे सूखाग्रस्त क्षेत्र का अवलोकन किया जा सके। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें कानून को अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कानून को अपने हाथ में लेने के लिए दुःसाहसी पुनः सोचने को मजबूर हो। आवागमन किसी प्रकार प्रभावित नहीं होनी चाहिए ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें रोड पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जिससे रोड अतिक्रमण ना कर सके और यातायात सुचारू रूप से संचालित होती रहे अवैध तरीके से मादक पदार्थों तथा अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध तरीके से निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए जिससे पुनः औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण कार्य अवैध तरीके से ना करा सकें आगामी दशहरा दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी परंपरा के अनुसार ही मूर्तियों को बैठाने दिया जाए किसी नई परंपरा को लागू ना करने दिया जाए वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।