अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था श्रीकृष्ण का जन्म अधर्म, अन्याय व अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है।भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है मुख्यमंत्री ने कहा लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने की अपील की है।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित गोशाला में अपने हाथों से गायों खिलाया गुड़ सीएम योगी का गोरखनाथ मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गोरखनाथ मंदिर के गोशाला का है। वीडियो में मुख्यमंत्री गायों और बछड़ों को बुला रहे हैं। वहीं सीएम की आवाज सुनते ही गाएं और उनके बछड़े गुड़ खाने के लिए दौड़े चले आ रहे हैं
सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में थे। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर में भी गए, यहां उन्होंने गोशाला की गायों और बछड़ों को बुला-बुलाकर गुड़ खिलाते देखा गया सीएम ने अपने ही हाथों से उन्हें गाय और बछड़ों को गुड़ खिलाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया जा रहा है।