जौनपुर । भारत में स्वतंत्रता दिवस को ” अमृत महोत्सव ” के रूप में अलग-अलग तरीके से हर जगह पर सेलिब्रेट किया गया । इसी सिलसिले में जौनपुर के ऑर्थो डॉक्टर रॉबिन सिंह ने हड्डी की समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श , जाँच व दवा वितरण का आयोजन शहर के सिद्धार्थ उपवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ” क्षेम ” , गोमती पत्रकार संघ अध्यक्ष डॉ राम सिंगार शुक्ल ” गदेला ” व पूर्व भारतीय सैनिक दिनेश यादव , के.के. सिंह , कृष्ण कुमार उपाध्याय , डी.के दूबे के साथ डाॅ रॉबिन सिंह ने फीता काटकर किया जहाँ पर 300 से अधिक वृद्धों , आर्मी ऑफ़िसर्स और सैकड़ों पुलिस अधिकारियों का परामर्श , इलाज व जाँच निःशुल्क एवं दवाओं का वितरण किया गया ।
*दुआओं से लबालब हुए डॉक्टर रॉबिन*
कैंप के दौरान जब अचानक अस्पताल की भेजी हुई बस से वृद्धाश्रम से आए वृद्धों का दाखिला हुआ तो वहाँ उपस्थित सभी लोगों की आँखें छलक उठीं और ज़ुबान पर बस यही रहा कि ” बहुत ख़ूब डॉक्टर रॉबिन ”
समय-समय पर नि:शुल्क कैंप लगाकर लोगों का इलाज डॉ रॉबिन सिंह द्वारा किया जाता रहा है
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय महासचिव जद यू व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने हौसला बढ़ाया और उन्होंने कहा कि 1000 वृद्ध की क्षमता वाले सुविधाओं से भरे वृद्धाश्रम पर भविष्य में मैं काम करूंगा और उसे सुविधाजनक वृद्ध आश्रम बनवाऊंगा वृद्धाश्रम से आए वृद्धों के लिए आगे भी इसी प्रकार से कार्यक्रमों को कराने की सलाह दी और उसमें अपने सहभागिता की भी बात कही
इस कार्यक्रम को कराने में टीम ए टी आई व यूनाइटेड ड्रीम्स का भी समर्थन रहा और वहीं टीम द पैसेंजर्स के देशभक्ति गानों से शिविर में उपस्थित लोग देशभक्ति भावनाओं में झूम उठे इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर रॉबिन सिंह के पिता एवं जिले के ख्याति प्राप्त ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मधु शारदा एवं कृष्णा हार्ट केयर की निदेशक श्रीमती सुमन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।