जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोज
कार्यशाला में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु हुए कार्यक्रम।
अमेठी 31 जुलाई 2022, जल जीवन मिशन “हर घर जल योजना” के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबद्ध संस्था स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, माननीय विधायक तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम वीपी सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं, तत्पश्चात आज जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निबंध एवं आर्ट प्रतियोगिता, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल एवं स्वच्छता मेले का आयोजन, सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता संबंधी कल्चरल एक्टिविटी प्रोग्राम, पाईप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव हेतु निर्धारित मासिक शुल्क एकत्र करने के संबंध में आयोजन, 5 पेयजल स्रोतों की जांच तथा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम, शौचालयों का उपयोग करने, जनपद के सार्वजनिक स्थानों यथा पंचायत भवन, प्राथमिक पाठशाला, आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी वॉल राइटिंग, स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु विभिन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्र एवं सोशल मैपिंग कार्यक्रम, विद्यालयों में स्वच्छता क्लब का गठन एवं संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराया गया है। कार्यशाला के अंत में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों व अधिशासी अभियंता जल निगम ने माननीय एमएलसी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, माननीय विधायक तिलोई प्रतिनिधि को शील्ड व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला के दौरान उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंद्र शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज, अमेठी व तिलोई, स्वजन फाउंडेशन संस्था के प्रतिनिधि श्याम सिंह, उमेश कुमार, विवेक गंगवार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
अमेठी से वसीम की रिपोर्ट