महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में रविवार को सदर एसडीएम मो. जसीम ने मोहर्रम के जुलूसो को लेकर ताजियादारों के साथ बैठक की। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। सतर्क रहते हुए असामाजिक तत्वो की हरकतों की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दे। उन्होंने ताजियादारों से जुलूस में होने वाली दिक्कत व उसके सुझाव के बारे में विचार विमर्श किया।निर्देशित किया कि त्यौहार पर किसी भी प्रकार की नई पंरपरा शुरू न करे। मोहर्रम के जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के हिसाब से ही निकाले। उन्होंने जुलूस से सबंधित गांवो पर तैनात हल्का इंचार्ज और लेखपालों को मोहर्रम से पहले ही मौके पर पहुंचकर सत्यापन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, सुनील वर्मा, अनिल सिंह, एडीओ पंचायत प्रदुम्मन प्रजापति, तजियादार कुम्मा, जमशेद, रियाजुद्दीन, सरफुद्दीन, इब्नुल हसन खान, गुडडू, एसरार खान, भकालू, समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।