तेजी बाजार (जौनपुर) सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आते ही छात्र छात्रों के चेहरे पे मुस्कान आ गयी। गैरी कला स्तिथ जी० एस० इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्रों ने जनपद में न सिर्फ विद्यालय का परचम लहराया बल्कि माता पिता का नाम भी रोशन कर दिया। जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार और प्रबंधक गौरी शंकर सिंह इसका श्रेय विद्यालय के छात्र छात्रों और अध्यापकों को देते हुए कहा कि मेहनत के बल पर किसी भी मंज़िल को आसानी से पाया जा सकता है। विद्यालय की छात्रा रिमझिम पांडे ने 94% लाकर का विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। जी० एस० इंटरनेशनल स्कूल में 11 विद्यार्थियों ने 80% से ज़्यादा मार्क्स लाके स्कूल के गौर्वान्वित किया। साथ ही साथ जी० एस० इंटरनेशनल स्कूल का 100% पास रिजल्ट आया है। बच्चों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा जिन बच्चों के कम अंक आएं हैं उनको आगे डट कर पढाई करनी चाहिए।क्यूंकि अधिकांश ऊंची कक्षाओं में प्रवेश के लिए अब प्रवेश परीक्षा होती हैं। वहा पर मार्क्स कि इतनी एहमियत नहीं जितना कि बच्चों की सब्जेक्ट की समझ की होती है।
इस दौरान 80% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।