गोरखपुर। खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहजनवा थाना से है सजनवा गोरखपुर के सहजनवां थाना परिसर में गुरुवार की सुबह फरियादियों के सामने थानेदार और दरोगा में मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ने पर थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियरगंज मौके पर पहुंच कर जांच किया।
थाना परिसर में एक दरोगा कुर्सी पर फरियादियों के साथ बैठे थे। थानेदार अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा। इसी दौरान थानेदार ने दरोगा पर हाथ छोड़ दिया इसके बाद दोनों तरफ से खूब दनादन चला। थाना परिसर में ही थानेदार और दरोगा के बीच दनादन देख फरियादी भी अवाक रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। अन्य पुलिस कर्मियों के बार बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में जाकर बैठ गए। घटना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रकरण की जांच की जाएगी। अनुशासनहीनता किया गया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है। थानेदार और दरोगा में विवाद होने की खबर कस्बा से लेकर गांव तक आग की तरह पहुंच गई। हर तरफ लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे है।