- वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी
कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड मुख्यालय पर कस्बे में बाई पास मार्ग से रेला गांव को जाने वाली सड़क मार्ग पर बारिश का पानी एकत्रित हो जाता है। पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी भरा रहता है ।
सुरेश जाटव ने बताया कि रेला गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बारिश होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता है। इसी समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा को रेला रोड पर स्थित श्री मां कॉलेज के प्रबंधक ने एवं जाटव समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। समस्या ऐसे ही बनी हुई है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है । कई बार वाहन चालक व राहगीर फिसल कर चोटिल हो चुके हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी प्रशासन को अवगत करवाकर समस्या समाधान की मांग की है । किंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।