झांसी- 19 जुलाई। साहित्य, पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से अपना उल्लेखनीय योगदान करते चले आ रहे झांसी के वरिष्ठ साहित्यकार लेखक एवं पत्रकार डॉ. पवन गुप्ता ‘तूफान ‘को हिंदी सेवियों को समर्पित देश का बहुप्रतिष्ठित विश्वविद्यालय विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा विद्यासागर (डी. लिट )की उपाधि प्रदान की गई, यह उपाधि पवन ‘तूफान ‘के द्वारा सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, लेखन -कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां,शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोध कार्य तथा साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति व प्रतिष्ठा प्राप्त करने के आधार पर प्रदान की गई। मालूम हो कि इसके पूर्व पवन तूफान को इसी विद्यापीठ से विद्यावाचस्पति (पी. एचडी.) की उपाधि प्रदान की गई थी ,विद्यासागर (डी. लिट )की उपाधि विद्यावाचस्पति उपाधि प्राप्त कर्ता को ही प्रदान की जाती है ,पवन तूफान को इससे पूर्व हिंदी साहित्य सम्मेलन हिंदी विश्वविद्यालय प्रयागराज से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु साहित्य विशारद व साहित्य रत्न की शैक्षणिक डिग्री भी प्राप्त हो चुकी है। पवन तूफान अब तक पांच हज़ार से अधिक रचनाएं लिख चुके हैं, लगभग 300 संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान, पुरस्कार व उपाधियां प्राप्त कर चुके डॉक्टर पवन गुप्ता तूफान द्वारा लिखित सैकड़ों रचनाएं देश के लगभग 500 से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं वहीं दर्जनों काव्य संकलन,लेखक परिचय पुस्तिका, साहित्यकार जीवन परिचय ग्रंथ आदि प्रकाशनों में आप के नामों का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है । पवन तूफ़ान वर्तमान में 3 दर्जन से अधिक सामाजिक साहित्यिक सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओं व संस्थानों में रहकर महत्वपूर्ण पदों व दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । इन्हें डी. लिट की उपाधि प्राप्त होने पर इनके अनेक समर्थकों ने इन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी
जिला झांसी
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित