बिहार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार के बक्सर जिले के छोटका राजपुर गांव पहुंचे। जहां सीएम योगी ने परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के आवास पर जाकर उनके पिता के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यूपी के साथ बिहार पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही। दोपहर बाद करीब 2:52 बजे में योगी का हेलीकाप्टर गांव में बने हेलीपैड पर उतरा। वे करीब 3:15 तक मंत्री के घर पर रहे। इसके बाद 3:20 लौट गए। योगी करीब 25 मिनट तक मंत्री के आवास पर रुके।
बता दें कि यूपी के परिवहन मंत्री बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का निधन यूपी के एसपीजीआइ में हो गया था। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले आया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छोटका राजपुर गांव में किया गया। श्रद्धांजलि देने के योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के भी आने का कार्यक्रम था। लेकिन दोनों नेता नहीं आए। वहीं सीएम योगी के दौरे को लेकर मंगलवार को ही यूपी से बलिया के डीएम-एसपी ने गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हेलीपैड निर्माण समेत सुरक्षा के इंतजामों का मुआयना किया। बुधवार सुबह से ही हेलीपैड समेत सीएम के जाने के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी।
परिवहन मंत्री के पिता के निधन होने की खबर सुनकर मंगलवार को भी यूपी के कई नेता छोटकाराजपुर गांव पहुंचकर दयाशंकर सिंह मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना दी। उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन नेताओं में ओपी राजभर, अंबिका चौधरी, राजीव उपाध्याय, कानपुर देहात के सांसद भोले सिंह शामिल हुए थे।