मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर जनपद के थाना क्षेत्र सिकरारा के ग्राम सभा मधईपुर में गत दिनों एक्सीडेंट में गणेश बिंद नामक लड़के के पैर में फ्रेक्चर हो गया था। पैर की नसे भी कट गई थी। जिले के डाक्टर पैर काटने की सलाह दे रहे थे। किंतु रमा देवी फाउंडेशन के डाक्टर विनोद बिंद जो की इस समय निषाद पार्टी से विधायक भी है। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे और ऑपरेशन शुरू किया। और सफल भी रहे। विकलांग होने की कगार पर गणेश बिंद को जीवन की एक नई किरण दे दिए। मधईपुर के ग्राम प्रधान विकलांग सूरज केवट के प्रयास से ही ऐसा संभव हुआ।
ग्राम प्रधान सूरज केवट ने
विधायक मा. डा. विनोद विन्द जी MBBS surgeon
से रात्रि 10 बजे बात करके तुरन्त चन्दौली आने के लिए बोले फिर गनेश जी को रात्रि मे भेज दिया गया । बड़ी कोशिस के बाद आपरेशन सफल रहा पैर बच गया । रियायत मे ईलाज करने के लिए व गनेश को दिव्याँग बनने से बचाने कि लिए आप को कोटिश धन्यवाद। गांव के ही संजय बिंद विक्की सुजीत बिंद, पंकज बिंद, शनि बिंद, लालाप्रताप बिंद आदि लोगो की मदद से गणेश को चंदौली पहुंचाया गया था।