कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड मुख्यालय पर एफएलएन के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण गैर आवासीय शिविर के प्रथम चरण का सोमवार दिनांक 27 जून से प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ था जिसका समापन 2 जुलाई शनिवार को योगेंद्र सिंह कुशवाहा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कठूमर के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।
शिविर के व्यवस्थापक महेंद्र सिंह मसारी आरपी प्रथम ने बताया कि शिविर में 145 शिक्षकों ने भाग लिया और अपना प्रशिक्षण पूरा किया।
इस मौके पर सीबीईओ योगेंद्र कुशवाहा ने संम्भागियो से कहा कि जो प्रशिक्षण में आपने ज्ञान प्राप्त किया है। उसका शत प्रतिशत विद्यालयों में पालना होनी चाहिए।और छात्रों को लाभ मिलना चाहिए। उसके उपरांत शिविर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने सभी केआरपीयों एवं व्यवस्थापको को सफल प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया। और अगले चरणों में भी सफल प्रशिक्षण देने की उम्मीद जताई है। तथा इस दौरान शिविर के व्यवस्थापक महेंद्र सिंह मसारी ने सभी संभागीयों एवं कक्ष व्यवस्थापकों,टेंट, भोजन, पानी, बिजली और केआरपीओ को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीबीईओ योगेंद्र कुशवाहा, एसीबीईओ मनोज कुमार शर्मा, आरपी महेंद्र सिंह मसारी,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विराज चौहान, व्याख्याता शेरसिंह यादव,जितेंद्र कुमार ,लोकेश कुमार रावत ,दिलीप किराड़, रामअवतार, उमाकांत शर्मा, किशन सिंह, दीनदयाल शर्मा,बृजलाल गुर्जर मौजूद रहे।