गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।पुलिस लाइन के ह्वाईट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर के ऑटो एवं ई-रिक्शॉ चालकों हेतु निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया गया।
इसका उद्देश्य अधिक से अधिक जनकल्याण किया जा सके एवं शहर के प्रत्येक ऑटो चालक की आँखे स्वस्थ रहें । पुलिस अधीक्षक यातायात का दृढ़ संकल्प है कि गोरखपुर शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण किया जाए जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी के साथ स्वस्थ समाज और शहर का विकास हो सके । आई हॉस्पिटल गोरखपुर द्वारा ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों एवं पुलिस कर्मियों के आंख की जांच की गई जिससे पुलिस कर्मी द्वारा अपने कार्य को दक्षता से किया जा सके तथा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और यातायात प्रभावित ना हो तथा यातायात सुचारू रूप से चलता रहे ।पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि जब किसी चालक के नेत्र स्वस्थ होते है ,तो उसके साथ साथ यात्रा करने वाले लोग और घर परिवार के लोग भी सुरक्षित रहते हैं ।जब कोई परिवार सुखी सुरक्षित और स्वस्थ रहता है तो उसकी भागीदारी देश के निर्माण में अधिक होती है उन्होंने बताया कि हम सबको अपने शरीर एवं नेत्रों की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए उन्होंने बताया कि हम लोगों का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में भी समय-समय पर शहर में विभिन्न जगहों पर सभी प्रकार के चालकों एवं पुलिसकर्मियों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे गोरखपुर का यातायात और सुरक्षित हो सके तथा पुलिस और आमजन के बीच मित्रता के भाव उत्पन्न हो।