पंकज मोदनवाल की रिपोर्ट
नाहरपुर गोरखपुर। गोरखपुर जिले के नाहरपुर में स्थित ज्योति इण्टर कालेज के परिसर में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योगाभ्यास किया गया । इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा अध्यापक अध्यापिका एवम प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र पाल सिंह जी ने कहा कि
योग का मतलब होता है जुड़ना, हम किसी से मानसिक स्तर से जुड़े, चाहे वह ईश्वर से हो या उनके बनाए हुए सृष्टि से। एक चीज से हमलोग जुड़े हुए हैं जिससे जुड़ने से सिर्फ अशांति ,दुख,एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन एक चीज हैं जिससे योग लगाने से स्वतः सारी परेशानियों का अंत होता है और सारे सद्गुणो से व्यक्ति भर जाता है और सद्गुणी व्यक्ति के पास दुःख जैसे अंधकार कभी आ ही नहीं सकता, जिस तरह सूर्योदय होने से स्वतः अंधकार दूर हो जाता है ठीक उसी तरह सर्वोच्च सत्ता से जुड़ने के बाद सिर्फ सर्वोच्च सत्ता के शक्ति का अनुभव होने लगता है और वही वाइब्रेशन पुरे विश्व को सूख, शांति, शक्ति, आनंद, पवित्रता, प्रेम, और ज्ञान का संचार करता है जिससे विश्व में शांति स्थापित होती है।
सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव ने कहा कि योग आत्मा और परमात्मा का मिलन है जिसके साथ शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है जिस तरह शरीर को रोज साफ किया जाता है ठीक उसी तरह मन को भी ईश्वरीय योग में लगाकर नित दिन मन की सफाई होनी चाहिए, ना की साल में एक बार। शरीर की स्वच्छता रोज तो मन की स्वच्छता भी रोज होनी चाहिए ना की साल में एक बार
विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला मंत्री रामानन्द यादव, चरगावां मण्डल अध्यक्ष दया शंकर मिश्र, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक मद्धेशिया, अनिल चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामभोग सिंह, नरेन्द्र कुमार शुक्ल, प्रवीण गुप्ता, आशुतोष सिंह, सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहे।