तुलसी कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में खेले जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कप के एक सप्ताह से चल रहे इस टूर्नामेंट में स्टार 11 तारामंडल व सुधीर 11 की टीम लगातार तीन तीन मैच जीतकर फ़ाइनल मैच में पहुँची थी फ़ाइनल मैच में एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी पहुँचे थे।फ़ाइनल मैच में स्टार 11 की टीम ने 10 ओवर में 99 रन का लक्ष्य सुधीर 11 के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए सुधीर 11 की टीम 76 रन पर ढेर हो गयी।
स्टार 11 के कप्तान अँकुर त्रिपाठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया पहले ही ओवर में अँकुर त्रिपाठी ने 14 रन मारकर टीम की मंशा जाहीर कर दी लेकिन चौथे ओवर में लगातार दो विकेट गिर जाने के बाद टीम लड़खडाने लगी लेकिन उसके बाद नितिन यादव व जुगल तिवारी ‘पोलार्ड’ ने टीम को सम्भाला और दोनो ने क्रमशः 22 व 19 रन बनाए और अंत को ओवेरो उपकाप्तान अर्जुन तिवारी ने एक ही ओवर में तीन छक्के लगाकर आख़री के ओवरों में रनो की बारिश कर दी और टीम का स्कोर 98 तक पहुँचा दिया जिसका पीछा करने उतरी सुधीर 11 की टीम ने सधी हुयी शुरुआत दी लेकिन फ़ाइनल मैच के जीत के नायक रहे प्रतीक त्रिपाठी ने विरोधी टीम के तीन बल्लेबाजजो की गिल्ली उखाड़कर वापस भेज दिया शुरुआती ओवर में हावी हो रही सुधीर 11 को प्रतीक की धारदार गेंदबाज़ी के आगे झुकना पड़ा और परिणाम स्वरूप स्टार 11 तारामंडल 24 रन से मैच जीत गयी प्रतीक के साथ ही नितिन मनीष व पिंटू स्टार्क ने भी सधी हुयी गेंदबाज़ी करके टीम को जीत दिला दी।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नितिन यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ अंगद व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ मनीष यादव रहे।