कठूमर ।दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित बल्देव स्कूल कठूमर में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय में 10वीं के टॉपर्स विद्यार्थी आशुतोष चौधरी का स्कूल परिसर में रविवार को साफा बंधन कर एवं प्रतीक चिंह भेंट कर धूमधाम से सम्मान किया गया एवं विद्यालय में जश्न मनाया गया।
विधालय के संचालक प्रदीप पाराशर ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की घोषित कक्षा 10 के परिणाम में विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय में जश्न मनाया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य दरोगा चौधरी ने बताया कि विद्यालय के छात्र आशुतोष चौधरी 95% अंक प्राप्त करके स्कूल ,समाज व कठूमर का नाम रोशन किया है | स्कूल के व्यवस्थापक कैलाश चंद पाराशर एवं बलदेव पब्लिक स्कूल परिवार ने सभी अतिथियों का साफा बंधन का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा,चेयरमैन रघुवीर चौधरी, भोबल नेता,गोपेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया।और सभी आगुन्तको एवं अभिभावकों को मिठाई खिला कर सम्मान किया गया।
इस अवसर झब्बूराम अध्यापक, हरीश अध्यापक, रतनी पाराशर, सतीश पाराशर,कुलदीप पाराशर, हीरालाल जाटव, रामअवतार जाटव, अजय जाटव,शिवलाल जाटव, जगराम वैध, जीआईएस स्कूल से मनोज चौधरी,कमल मीणा, विष्णु कुमार, नाहर सिंह चौधरी, राम भरोसी पाराशर, गिर्राज चौधरी, सुमित सोनी,हरिओम खंडेलवाल,शिवचरन सोती सहित सैकड़ों गणमान्य लोगो ने टॉपर्स विद्यार्थियों को सादा जीवन उच्च ख्याल के बारे में बताया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मंच संचालन हेमसिहं डागुर ने किया।