- सर्व समाज के माध्यम से करवाया ₹ 43,000 का सहयोग
कठूमर। दिनेश लेखी। गांव रामपुरा पाटन में दिनांक चार जून को शॉर्ट सर्किट से विधवा महिला प्रेमवती के छप्पर में आग लग गई जिसमें परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया इसकी सहायता के लिए सोशल मीडिया पर चलाए गए ग्रुप से प्राप्त सहयोग राशि रविवार को विधवा महिला को विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा के सानिध्य में सौंपी गई।
समाज सेवी लक्ष्मीकांत सैनी ने बताया कि अग्नि पीडित विधवा महिला को सहायता के लिए सोशल मीडिया मिशन चलाया गया जिसमें सर्व समाज के माध्यम से 43,000 की राशि एकत्रित हुई। जिसमें पीड़ित परिवार के बच्ची के नाम ₹ 40,000 रुपये की एफडी करवाई गई साथ ही शेष बची हुई राशि 3,000 की राशि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा द्वारा पीड़ित को एफडी और नगद राशि सुपुर्द की गई।
मिशन समापन मौके पर महेंद्र सिंह मसारी,उदय सिंह मसारी ,लक्ष्मीकांत सैनी रामपुरा पाटन , प्रकाश मीणा एईएन, नवीन कुमार सैनी एलडीसी डहरीन ,चेतराम ,संतोष कैरव बसेठ ,रोहिताश सैनी लाइनमैन, सुरजन मीणा ,प्यारे लाल मीणा ,कमलेश सैनी ,लोकेश सैनी ,मेधश्याम सैनी, रवि मीणा, रामकेश मीणा अध्यापक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।