अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने सेना की भर्ती देख रहे जवानों से मुलाकात कर अग्नीपथ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अफवाहों पर ध्यान न देने की इन जवानों से अपील किया। अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा/कानून व्यवस्था, भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती, कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत आमजन का पुलिस / प्रशासन के साथ सहयोग, अफवाहों से दूरी रखने की अपील की गयी। सेना भर्ती में नई योजना “अग्निपथ” के विरोध प्रदर्शन के सम्बन्ध में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बसों को चेक करते हुए यात्रियों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन इत्यादि पर रोक है, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर लोगो को चिन्हित किया जा रहा है। किसी भी भ्रामक खबर को प्रसारित न करने हेतु अपील की गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है, देश की सम्पत्ति आपकी सम्पत्ति है जिसका नुकसान कदापि न करें। कहीं भी भीड का हिस्सा न बनें, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ चौकसी बढ़ाई गई।
सेना की नई भर्ती अग्नीपथ का भारी विरोध पूरे देश स्तर पर हो रहा है प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन को सबसे ज्यादा निशाना बनाकर आगजनी की जा रही है। जिसके मद्देनजर आज गोरखपुर पुलिस ने गोरखपुर रेलवे व बस स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है सुबह से ही पुलिस लगातार गश्त कर रही है किसी प्रकार की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है।