कठूमर।दिनेश लेखी। कठूमर में ब्राह्मण समाज द्वारा विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा बैडबाजे और आकर्षक भगवानो की दो दर्जन झांकियो के साथ निकाली गई।
युवा ब्राह्मण समाज के विकास भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को सुबह परशुराम मंदिर पर पंचामृत अभिषेक से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। दोपहर बाद मेैंन मार्केट अहिंसा सर्किल होते हुए संपूर्ण कस्बा कठूमर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राम किशन शर्मा पूर्व सांसद भरतपुर और मुख्य अतिथि महेश शर्मा राज्यमंत्री अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों के रूप में लगभग 15 विशिष्ठ जन ने शिरकत की। महेश शर्मा राज्यमंत्री सहित अतिथियो का कठूमर ब्राह्मण समाज और परशुराम सेना कठूमर खेडली द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता शिवराम शर्मा, शिवा गजिया पार्षद नगर, गोपेश भारद्वाज, राजकुमार पंडा खेडली,झब्बू मास्टर, हरीश मास्टर,रतनी पाराशर, कैलाश जनुथरिया, पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा, विकास भारद्वाज, घनश्याम शर्मा,रिमांशु शर्मा ,बंटी अवस्थी दीपेश शर्मा मधुर शर्मा सचिन शर्मा,दिलीप शर्मा अध्यापक, सतीश पाराशर,विनोद शर्मा मसारी,आदि मौजूद रहे ।
वही देर शांम को समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। जिसमें आरएएस कृष्ण कांत सहित प्रतिभाशाली विधार्थियो का सम्नान किया गया पाराशर आदि मौजूद रहे।
वही देर शांम को समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। जिसमें आरएएस कृष्ण कांत सहित प्रतिभाशाली विधार्थियो का सम्मान किया गया।