गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर एक तरफ बधाईयों का दौर चल ऱहा है। वहीं, दूसरी तरफ 5 जून को ही विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसके चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां सुबह की शुरूआत उन्होने मंदिर में स्थित गो-शाला में वृक्षारोपण करके की। इस दौरान गो-शाला में डीएम और वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
लोगों से की पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गौशाला में वृक्षारोपण किया। इस दौरान डीएम और वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। आज के दिन अधिक से अधिक पौधे लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर स्थित गौशाला में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि पर्यावरण को साफ सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।