कठूमर । दिनेश लेखी। क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने 90 लाख रुपए की लागत से खेड़ली रामपुरा मोड़ से चैनपुरा तक तीन किमी विपणन कृषि उपज मंडी के तहत संपर्क सड़क का विधायक ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां की हमने तीन साल में सड़क, पीने के लिए पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित सभी विभागों में विकास कार्य कर जनता से किया गया हर वादा पूरा किया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन खेडाकल्याणपुर सरपंच सुरजन मीणा ने किया।
इस दौरान पूर्व प्रधान गोपाल सिंह, निजी सचिव वीरु बैरवा, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरभजन ठेकेदार, कठूमर पंचायत समिति विकास अधिकारी योगेश सैनी, डॉ.ममता मीणा, खेड़ली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मीणा, शिब्बोराम गुर्जर, जगराम वैध, डायरेक्टर पिंकू शर्मा, युवा नेता प्रहलाद जाटव, सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव, पूर्व डायरेक्टर किशोर मीणा, मंगोलाकी सरपंच रामचरण शर्मा, डोरोली सरपंच उम्मेदी सैनी, आरएएस रामनिवास मीणा, एईएन उमेश मीणा, एईएन प्रकाश मीणा, दारौंदा सरपंच मानसिंह मीणा,कालवाडी सरपंच रमेश मीणा, नाटौज सरपंच हेमंत बैरवा, कुटटीन सरपंच अनोखी मीणा, तोताराम गुर्जर, हरिश्चंद्र मीणा, संतोष कैरव बसेठ, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।