कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र के गांव नांगल रूपा के होनहार छात्र योगेश कुमार ने सहायक वनरक्षक भर्ती में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। योगेश ने सफलता का श्रेय पिता डॉ रमेश चंद बैरवा एवं माता विमला बैरवा एवं गुरूजनो को दिया।
छात्र योगेश कुमार ने सहायक वन संरक्षक भर्ती में एससी कैटेगरी में 5 वीं रैन्क एवं जनरल में 83 वीं रैंक हासिल की है। राजस्थान के पहले सहायक वन संरक्षक बनने जा रहे हैं । जिन्होंने वानिकी में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश से बागवानी और वानिकी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और एएसपीईई कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नवसारी गुजरात से स्नातकोत्तर किया।