सवांददाता नन्हेलाल की रिपोर्ट
गोरखपुर। भटहट प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को भटहट में अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर औचक निरीक्षण किया है। जिसमे तीन अस्पतालों तथा एक अस्पताल के मेडिकल स्टोर को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिले के अंदर अवैध रूप से संचालित होने वाले अस्पतालों तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर टीम गठित कर प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुए सायं पांच बजे तक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए थे। गठित टीम ने भटहट के स्टार हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल, वैष्णवी हॉस्पिटल तथा बचपन चाइल्ड केयर का सघन जांच किया गया। जांच में कमियां मिलने पर तीन अस्पतालों वैष्णवी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल तथा बचपन चाइल्ड केयर तथा नेशनल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर को तत्काल सील करा दिया गया है। सबसे ज्यादा दुर्व्यवस्था वैष्णवी हॉस्पिटल में दिखी। जिसमे सबसे पहले निरीक्षण टीम को उपस्थित स्टाफ ने गुमराह करते हुए पहले बताया गया की डॉक्टर लखनऊ गए है। हॉस्पिटल में कोई मरीज नहीं है। जबकि इलाज करा रहे चार मरीजों को वार्ड में बंद कर आधा घंटा तक ताला लगाए रखा गया। खोजबीन के बाद चाभी मिलने पर ताला खोला गया तो पता चला गुड्डी देवी पत्नी अर्जुन गुप्ता नि. हरपुर गोरखपुर के बच्चेदानी का पांच दिन पहले आपरेशन कर इलाज हो रहा था। वहीं अन्य तीन भर्ती किए गए मरीज संगीता देवी पत्नी छोटेलाल नि. नई कोठा महराजगंज के पथरी का ऑपरेशन, ऋषिकेश पुत्र ईश्वर नि पड़हिया गोरखपुर तथा आयान पुत्र नि. चक जलाल गोरखपुर के जलने का इलाज चल रहा था।