अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के कारगर कदम उठाने का दिया निर्देश जिला अधिकारी अपने-अपने जनपदों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्लानिंग के तहत बनाए सुंदर बनाये मंडल आयुक्त सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसपी सिटी /कार्यवाहक एसएसपी कृष्ण बिश्नोई अपर आयुक्त अजय कांत सैनी जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह नगर आयुक्त अविनाश सिंह आरटीओ अनीता सिंह बीएसए रमेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारीगण अपने अपने जनपदों में पूरी तैयारी के साथ सफल बनाएंगे उसके बाद मुख्य सचिव ने कहा कि ने आज जिस रफ्तार से सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है, उससे निश्चित है कि आज भी आम लोगों में जागरूकता की भारी कमी है। इसके लिए स्कूल स्तर से ही प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा, इसके लिए स्कूलों में छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे। छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के कार्यक्रम पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि, विद्यालयों में कौन बनेगा सड़क सुरक्षा चैम्पियन जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाये विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट वर्क भी दिए जाये स्कूल बस संचालन में मानक व्यवस्था स्थापित करने संबंधित कार्यवाही पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी को सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा और सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे जंक्शन जहां दुर्घटना अधिक हो रहे है
लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाय के अंतर्गत पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट का सुधार, नए ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार हेतु नियत प्रोटोकॉल तथा सुधार कार्य की प्रगति, विभिन्न मार्गो पर सुरक्षा हेतु किए गए उपाय, प्रमुख नए मार्गों पर वाहन चालकों हेतु संस्थापित सुविधाएं, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रोड डिजाईन सुनिश्चित करने हेतु की गयी कार्यवाही, मुख्य सड़कों की सड़क सुरक्षा ऑडिट की विस्तृत जानकारी दी जितेश सड़क दुर्घटना कम से कम हो सके।