कठूमर। दिनेश लेखी। जिला मुख्यालय के अलवर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत रंगलाल मीणा निवासी बुटीयाना वाले ने दोनों बेटों की दहेज रहित शादी कर समाज में मिशाल छोडी।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक रंगलाल मीणा ने बताया कि बड़े बेटे की शादी 2011 में एक रुपए दहेज रहित शादी की।
इसी तरह छोटे बेटे सिविल इंजीनियर की शादी हाल ही में 15 मई 2022 को रूपबास अलवर से हुई जिसमें शगुन के रूप में एक रूपया लेकर समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने का संदेश दिया। स्टेशन अधीक्षक को समाज के लोगों ने धन्यवाद दिया।