- बौद्ध धर्म सनातन धर्म का अभिन्न अंग- सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय
- आध्यात्मिक गुरू डॉ सौरभ पांडेय का जीवन महात्मा बुद्ध के जीवन को समर्पित है-ई.मिन्नत गोरखपुरी
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय को गोरखपुर मंडल के युवा शायरों, कवियों एवं साहित्यकारों की तरफ से ई.मिन्नत गोरखपुरी एवं वरिष्ठ कवि व साहित्यकार डॉ एहसान अहमद के संयुक्त नेतृत्व में बोधगया से लाई गई महात्मा बुद्ध की मूर्ति भेंट की गई। साथ ही साथ वहां के आध्यात्मिक गुरुओं के द्वारा दी गई धार्मिक पुस्तक को विभक्त किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए ई.मिन्नत गोरखपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिक गुरु सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय का जीवन महात्मा बुद्ध के जीवन की ओर समर्पित है।
वही सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि बौद्ध धर्म सनातन धर्म का अभिन्न अंग है। सम्मानित करने वालों में श्री विक्रम चंद मुख बधिर विद्यालय के परामर्शदाता एवं साहित्यकार डॉक्टर एहसान अहमद एवं प्रबंधक डॉ अमृत लाल सक्सेना व भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, युवा समाजसेवी एवं कवित्री आशिया सिद्दीकी, गुरु बाबा, श्रीधर मणि पांडेय, सम्राट परमेश्वर सिंह, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद सिराज सानू, मोहम्मद फुरकान अंसारी, मोहम्मद अजमतुल्लाह,मोहम्मद रिफातुल्लाह आदि उपस्थित रहे।