कोल/महराजगंज स्थानीय विकास खंड के श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय कोल ढेमा में शुक्रवार के दिन विद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र के द्वारा 20 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन में बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र-छात्राएं मजबूत होंगी और अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें जिससे देश का विकास हो। इसी कड़ी में अमित कुमार पाण्डेय (स.अ.) ने कहा कि सरकार की इस योजना से बच्चों की पढ़ाई में विशेष सहयोग मिलेगा और ऑनलाइन पढ़ाई में सुविधा मिलेगी यह सरकार की पहल बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होगी। इस मौके पर डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य, अमित कुमार पाण्डेय,राधेश्याम दुबे, उपदेश कुमार मिश्र तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की रिपोर्ट