गोरखपुर (चौरी चौरा) विधायक चौरी चौरा ई. सरवन निषाद अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ग्राम में समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जन चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिससे गांव वालो में उत्साह का माहौल दिखा।
गांव वालो का कहना था कि काफी दिनों से उनके समस्याओं को सुनने कोई नहीं आया और खुद कोई अर्जी लेकर जाने पर ना कोई सुनवायी होती थी ना कोई कार्यवाही होती थी लेकिन आज माननीय विधायक ने गांव में ही जन चौपाल लगाकर सबके समस्याओं को सुना और अतिशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जन चौपाल कार्यक्रम के बाद विधायक ई. सरवन निषाद ने गांव वालों के आग्रह पर चार शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार में भी भाग लिया और अपने हाथो से उन्हें पहली बार अन्न खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि ब्रह्मपुर गांव से लगातार शिकायत मिल रही थी कि उनके समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए जनता के सुविधा हेतु गांव में ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर चौपाल लगाया गया और उनके समस्याओं को सुना गया है जल्द ही इन समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा।
अन्नप्राशन संस्कार के सवाल पर उन्होंने बताया कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हु कि इन बच्चों को अन्न खिलाने का पहला अवसर मुझे मिला और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। मेरी शुभकामनायें उनके साथ है।
आपको बता दें कि चुनाव जीतने के बाद विधायक ई. सरवन निषाद लगातार क्षेत्र के दौरे पर है और गांव गांव जन चौपाल लगाकर उनके समस्याओं को सूना।
आज ब्रह्मपुर गांव में जन चौपाल के मौके पर चकबंदी अधिकारी चौरी चौरा थाना अध्यक्ष, झंगहा थाना गोरखपुरआदि अधिकारी मौजूद रहे और समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सकारात्मक कदम उठाने का विश्वास दिलाया।