अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में आरंभ की गई परियोजना के अंतर्गत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु दिनांक 8 मई 2022 को विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय सभागार में ‘टैबलेट वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रवि किशन शुक्ल सांसद गोरखपुर मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप शुक्ल,
विधायक, सहजनवा विधानसभा उपस्थित रहे। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने की। कार्यक्रम के आरंभ में अधिष्ठाता प्रो पी के सिंह ने मुख्य अतिथि रवि किशन शुक्ल को जबकि अधिष्ठाता प्रो एस के श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि. प्रदीप शुक्ल को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक अमर सिंह ने ए डी एम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं. कुलपति ने दीप प्रज्जवलन कर एवं मां सरस्वती एवं पंडित मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत वक्तव्य अधिष्ठाता प्रो पी के सिंह ने दिया। टैबलेट वितरण के पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए.सांसद रवि किशन शुक्ल ने अपने निजी जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपके समय में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमारे समय में यह सब नहीं थीं। आपको इन सुविधाओं का सदुपयोग करते हुए अपने देश, समाज, समुदाय का भला करना होगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है डिजिटल इंडिया बनाने का और लैपटॉप/ टैबलेट वितरण उसी डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की प्रगति में जिस भी स्तर पर जो भी प्रयास करना पड़े मैं वह करने को सदैव तत्पर रहूंगा और विश्वविद्यालय के विकास में कोई रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती सरकारों से इस मामले में अलग है कि जो योजनाएं इस सरकार में बनती हैं, वह बिना भ्रष्टाचार के पूरी भी होती हैं और जमीन पर उनका असर भी दिखता है। छात्रों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है और आगे भी रहेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपकी पीढ़ी से देश, समाज, समुदाय सबको बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर नए भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने कहा आज का समय डिजिटल युग है। प्रदेश सरकार की लैपटॉप और टैबलेट वितरण योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना का विचार देने में एम एम एम यू टी की भी भूमिका रही है। जब प्रदेश में कोरोना के कारण ऑनलाइन कक्षाएं चल रहीं थीं तो मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एम एम एम यू टी प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना जिसने छात्र छात्राओं की पूर्णतः ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय यह प्रयास कर रहा है कि भविष्य में जो भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाए जाएं वे क्षेत्रीय भाषा में होंग जिससे कि आम आदमी को उनके इस्तेमाल को कोई दिक्कत ना हो। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परस्नातक स्तर के कुल 1163 छात्र छात्राओं को टैब वितरित किया गया।