कठूमर।दिनेश लेखी। कस्बे के मैन बाजार में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए पीने के पानी की विकट समस्या का ग्राम पंचायत द्वारा बोर कटवा कर सबमर्सिबल डलवा कर पानी की समस्या हल गई।
ग्राम पंचायत के सरपंच शेरसिहं मीना ने बताया कि प्रधानाचार्या बीना मीना ने बालिकाओं के लिए पीने के पानी की समस्या और शौचालय संबंधित समस्या को बताया।
इसको देखते हुए सरपंच शेरसिंह मीणा ने ग्राम पंचायत द्वारा सबमर्सिबल बोर लगवाई गई। जो पानी चालू हो गया तथा
इधर बालिका स्कूल के नए भवन में बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण भी चल रहा है। जिसकी भी एक शौचालय संबंधित समस्या विकट रहती थी। उस समस्या को भी समाधान करने का कार्य सरपंच द्वारा चल रहा है। इन दोनों समस्याओं का समाधान होने पर कस्बे वासियों एवं स्कूल स्टाफ ने सरपंच शेरसिंह मीणा का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर उपसरपंच मेवा देवी श्याम सुंदर, वार्ड पंच हन्डू कोली, पिंटू मीणा एवं कस्बा के दुकानदार मौजूद रहे।