देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज। परतावल ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा में चल रही रामलीला में बुधवार की रात श्री रामलीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने राम विवाह की लीला का मंचन किया।
दिखाया गया कि मंथरा के कहने पर रानी कैकेई दो वरदान मांग लेतीं हैं। राम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी। इसके बाद अयोध्या नगरी में सन्नाटा पसर जाता है। माता पिता की आज्ञा लेकर राम सीता व लक्ष्मण वनवास के लिए निकल पड़ते है। राम वनवास का मंचन देख लोग भाव विभार हो उठे। भरत मिलाप तक की लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान पूर्वांचल युग न्यूज़ के संपादक संजय गुप्ता, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, मनोज पांडेय, धर्मेंद्र यादव, दिलीप जायसवाल, सोहन चौधरी आदि लोगों ने मंच का फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।