कठूमर । दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय के प्राचीन काल से चले आ रहे गणगौर मेले का पहली बार झंडा पहनाकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला ग्राउंड का फीता काटकर उद्घाटन किया।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि कठूमर के गणगौर माता के मेले का कस्बे में पहली बार झंडा पहनाकर तथा मेला ग्राउंड के सांस्कृतिक प्रोग्राम मंच का पंडित मनोज भारद्वाज,लाला पंडित, परषोत्तम टंडन,कैलाश मास्टर द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनीता गुर्जर, कठूमर पंचायत समिति की प्रधान संगम चौधरी मौजूद रही। भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा की कठूमर की जनता जब भी मुझे याद करती है। मैं सदैव आपके प्रोग्राम में आती हूं। आपका ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे। और कठूमर विधानसभा को विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
पूर्व विधायक अनीता गुर्जर ने कहा कि मेले के प्रोग्राम आपसी सामंजस भाईचारा स्थापित करने के लिए आयोजित होते हैं। अंत में कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त का धन्यवाद दिया। मंच संचालन भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कौशिक ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय खींची ,कठूमर ग्राम पंचायत उप सरपंच मेवा देवी श्याम सुंदर ,जाट समाज के नेता हरिसिंह वकील, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामशरण सिंह रेटी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव ,भोबल जाटव ,दिगंबर सिंह, सतीश पाराशर ,राजेश जाटव ,विजेंद्र चौधरी, सिप्पी सोनी, गिर्राज पटवारी ,वीरेंद्र जाटव , भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, सैकड़ों संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।