मऊ। राष्ट्रीय हलवाई संघ की बैठक मोहम्मदाबाद गोहना में संपन्न हुई । बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल मोदनवाल रहे ।बैठक की शुरुआत महर्षि मोदनसेन जी महराज के चित्र पर दीप प्रवजलित एवं माल्यार्पण कर हुई ।बैठक में उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल मोदनवाल ने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी स्वजातीय बन्धु एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाईये।साथ ही उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को भूल कर एक साथ रहे व एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल हो जिससे संगठन को मजबूती मिले और हलवाई समाज को एक अच्छा सन्देश मिल सके।साथ ही बैठक को प्रदेश प्रभारी अनूप मोदनवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी ये शुरुआत है अभी इससे बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मोदनवाल ने कहा कि रास्ट्रीय हलवाई संघ के बैनर तले विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ को आयोजित करके हलवाई समाज को नई दिशा दी जायेगी। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव पंकज मोदनवाल ने किया। बैठक में मोहम्दाबाद नगर पंचायत की कमेटी गठित की गईं।जिसमे नगर संरक्षक पिंटु मोदनवाल, अध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप मोदनवाल, महामंत्री बाल केश्वर उर्फ सीटू मोदनवाल , महासचिव प्रदीप मोदनवाल, कोषाध्यक्ष शशिभूषण मोदनवाल, संगठन मंत्री शुभम मोदनवाल के साथ जिला महासचिव राहुल गुप्ता घोषित किये गए ।बनाये गए सभी पदाधिकारियो को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। बैठक में मुख्य रूप से रमेश मोदनवाल अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी सुनील मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल, धर्मचन्द मोदनवाल, लालचंद मोदनवाल, उमेश मोदनवाल, विजय मोदनवाल, दिलीप मोदनवाल, राजेश मोदनवाल, रामप्रसाद मोदनवाल के साथ ही हलवाई समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित बुजुर्ग लल्लू प्रसाद उर्फ लल्लन मोदनवाल एंव बुजुर्ग महिला माधुरी देवी को प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल मोदनवाल ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।