कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन।
विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा ने बताया की विधायक की अभिशंषा पर कठूमर क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर में अमृत जल योजना के तहत आरओ प्लांट व जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण जल प्रदाय योजना एवं दस लाख रुपये की लागत से अम्बेडकर भवन की चार दीवारी व मय टंकी सहित एक समर्सिबल बोरवेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहरामपुर सरपंच सुश्री इंद्रवती मीणा ने की।
इस दौरान विधायक का क्षेत्रवासियो द्वारा माला साफा पहनाकर किया गया। क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्राम सौख से भदीरा के लिए एक मिसिंग लिंक सडक का किया शिलान्यास। इसके लिए राशि 35.50लाख रुपये से इस सड़क का निर्माण होना है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक निजी सचिव वीरु बैरवा, पीएचईडी एईएन उमेश मीणा, जेईएन सागर शर्मा, पीडब्ल्यूडी एईएन सुरेश वर्मा, संतोष कैरव बसेठ, खेड़ली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मीणा, कठूमर ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बो गुर्जर, जगराम वैध, सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरभजन ठेकेदार, कठूमर कांग्रेस डिजिटल सदस्यता प्रभारी प्रहलाद जाटव, कप्तान सिंह समूची, सौखरी सरपंच प्रतिनिधि देवीसिंह, दारौंदा सरपंच मानसिंह मीणा, कालवाडी सरपंच रमेश मीणा, डोरोली सरपंच उम्मेदी सैनी, खेडाकल्याणपुर सरपंच प्रतिनिधि सरजन मीणा, सौंख सरपंच श्रीभान चौधरी, हरदयाल अवस्थी, हरिश्चंद्र मीणा, संदीप शर्मा सहित सैकड़ों संख्या में गणमान्य व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।