गोरखपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग का लखनऊ से गोरखपुर प्रथम आगमन के दूसरे दिन बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर उनका सपरिवार आशीर्वाद लेकर समाज में जन्मे अन्य महापुरुषों के भी मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात घर आकर जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समाज के ताल पोखरे को दूसरे के नाम आवंटित कर धन का जो लाभ होना निषादों को चाहिए बिचौलिए इसका लाभ उठा रहे थे मोदी और योगी को धन्यवाद देते हुए निषाद ने कहा कि मत्स्य विभाग को अलग मंत्रालय बना करके सरकार ने निषाद समुदाय के बेटे को मत्स्य मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाकर आरक्षण की पहली सीढ़ी की नींव रख दी है। निषाद ने कहा कि आने वाले 70 सालों में निषाद समाज का मान सम्मान और स्वाभिमान उनका हक हम दिलाएंगे जिस प्रकार से निषादराज ने अपनी सेना दे कर के रामराज लाया था उसी प्रकार से निषाद पार्टी की सेना लेकर के हमने योगीराज रामराज लाया है जिसमें सभी वंचितों को शोषित को उनका हक और स्वाभिमान स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है बाहर से अन्य प्रदेशों से मछलियां यहां नहीं आएगी बल्कि इस प्रदेश से मछलियां बाहर जाएंगी हाई टेक्नोलॉजी के उपयोग से सभी कार्य किए जाएंगे इस प्रदेश को मत्स्य विभाग मछली उत्पादन को एक नंबर का बनाया जाएगा और जो इस समाज से हैं और गरीब लोग हैं उन्हें इस विभाग से जोड़ा जाएगा नए रोजगार के अवसर श्रीजीत भी किए जाएंगे और आरक्षण के मुद्दे पर भी हमारी बात हुई है जल्द ही उसका भी निस्तारण हो जाएगा। इस अवसर पर इंजीनियर प्रवीण निषाद सांसद संतकबीरनगर इंजीनियर सरवन निषाद विधायक चौरी चौरा बहादुर निषाद बालमुकुंद निषाद मुन्ना लाल निषाद दुर्गा लाल निषाद विनोद मौर्य सम्राट राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित निषाद एवं सहायकों की संख्या में लोग मौजूद रहे।