गोरखपुर। मुख्य सचिव दुर्गादत्त मिश्रा लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताडा अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह डीआईओएस ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू प्रभा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से मुख्य सचिव ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करना हम सभी की जिमेदारी है यूपी बोर्ड सहित अन्य परीक्षाएं संचालित हो रही हैं किसी भी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ साथ जिले के आला अधिकारियों की बनती है वह अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद में संचालित हो रही परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराएं जिससे जनपद में होने वाली परीक्षाओं पर किसी भी प्रकार की उंगली ना उठाया जा सके किसी प्रकार की लापरवाही किसी के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए संबंधित अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारी अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त के साथ-साथ परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने का कार्य करें।