कठूमर । दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंगोलाकी निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापत ने पिछले चार वर्षों के अंर्तगत कई प्रकार की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया है।
विधायक ने बताया कि हाल ही में एन ई बी स्पोर्ट्स फैडरेशन चंडीगढ़ द्वारा चौबीस घंटे की लगातार दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर 23 घंटे 10 मिनट में 183 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। तथा कई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्र के साथ राजस्थान का भी नाम रोशन कर रहा है।
उन्होने बताया कि यह एक गरीब परिवार से है। जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने में असमर्थ है।
विधायक बाबूलाल बैरवा ने जितेंद्र कुमार प्रजापत को उसके उज्जवल भविष्य के लिए अकादमी, कोच, नुट्रिशन,व अन्य सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्री अशोक चांदना को पत्र लिखकर मांग की है। इधर मंगोलाकी निवासी समाजसेवी रवि मीणा ने बताया कि विधायक द्वारा खेल मंत्री को पत्र लिखे जाने पर ग्रामवासियों ने का आभार जताया।